Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा के काफिले से भिड़ी कार, कई पुलिसकर्मी घायल

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के काफिला सड़क हादसे का शिकार हो गया। जिसमें सात पुलिसकर्मी समेत 9 लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का काफिला बुधवार दोपहर सड़क हादसे का शिकार हो गया। जयपुर में हुई इस दुर्घटना में 7 पुलिसकर्मी समेत 9 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घायलों को खुद अस्पताल लेकर गए सीएम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलते ही सीएम खुद गाड़ी से उतरे और दुर्घटना के बारे में जानकारी ली। 

यह भी पढ़ें | World Soil Day 2024: 5 दिसंबर को क्यों मनाया जाता है विश्व मृदा दिवस? जानें इससे जुड़ी अहम बातें

सीएम के निर्देश पर घायल को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया। खुद सीएम भजनलाल शर्मा पायलट गाड़ी में मौजूद जवानों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर गए। 

ये हादसा एनआरआई सर्किल के पास हुआ है। हादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, उस वक्त ये हादसा हुआ।

ट्रैफिक रोकने से किया था मना

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने काफिले के गुजरने के लिए ट्रैफिक रोकने से मना किया था। जब काफिला गुजर रहा था, इस बीच रॉन्ग साइड से आ रही गाड़ी ने उनके काफिले में घुसकर सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सीएम काफिले की पायलट गाड़ी भी डिवाइडर पर जा चढ़ी।

यह भी पढ़ें | Raebareli: शादी समारोह में हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, तीन घायल

पुलिस ने जांच की शुरू

इस हादसे के तुरंत बाद पुलिस कमिश्नर और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। पुलिस ने काफिले में शामिल गाड़ी को टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार