

राजस्थान के हनुमानगढ़ में कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: राजस्थान के हनुमानगढ़ से एक भीषण सड़क हादसे की खबर है। यहां एक बोलेरो औक पिकअप गाड़ी में आमने-सामने की जोरदाक टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह सड़क हादसा बीती देर रात गोगामेड़ी थानाक्षेत्र में परलीका गांव के पास हुआ। बताया जाता है कि तेज रफ्तार पिकअप ने कार को सामने से टक्कर मार दी।
आमने-सामने की टक्कर से कार सवार चार लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान राजवीर, रामकुमार और रामस्वरूप के रूप में की गई। जबकि गंभीर रूप से घायल मांगीराम का अस्पताल में इलाज जारी है। ये सभी लोग हनुमानगढ़ जनपद के रहने वाले हैं।
No related posts found.