Stop Prostitution: सबसे बड़े देह व्यापार के रैकेट का पर्दाफाश, 21 नाबालिग लड़कियां मुक्त, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने अब तक की एक सबसे बड़ी और गुप्त कार्रवाई करके 21 बच्चियों को देह व्यापार के रैकेट में फंसने से बचा लिया। इस मामले के सामने आने के बाद हर कोई सकते में हैं। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

रेसक्यू कराई गई लड़कियों की होगी काउंसलिंग
रेसक्यू कराई गई लड़कियों की होगी काउंसलिंग


जयपुर: राजस्थान पुलिस व प्रशासन ने एक बड़ी और गुप्त कार्रवाई के जरिये एक बड़े देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया। इस रैकेट के जरिये नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार के दलदल में फंसने के लिये तैयार किया जाता था। पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिये 21 नाबालिग लड़कियों को मुक्त करवाया। इन लड़कियों की अब काउंसलिंग कराई जायेगी। 

राजस्थान के धोलपुर में सदर थाना इलाके के धीमरी गांव में पुलिस द्वारा शनिवार देर रात तक एक बड़ी कार्रवाई की गयी। यहा मासूम बच्‍च‍ियों को देह व्‍यापार के लिए तैयार किया जाता था। गांव में देह व्यापार की सूचना के बाद पुलिस ने यहां दो दिवसीय जागरूकता शिविर लगाया। महिला पुलिस ने सादी वर्दी में घर-घर जाकर सूचना जुटाई। जिसके बाद बच्चियों के देह व्यापार में शामिल होने की बात सामने आयी थी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: इस तरह होती थी ब्यूटीपार्लर में जिस्मफरोशी, SEX रैकेट चलाने वाली युवती समेत 4 गिरफ्तार, होंगे कई बेनकाब

जागरूरकता कार्यक्रम के जरिये जुटाई गयी सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार देर रात कर गांव में अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया।  इस दौरान महिला शक्ति दल और महिला पुलिस कांस्टेबलों ने घरों में जाकर बालिकाओं को मुक्त कराया। बच्चियों को स्कूल बस में बैठाकर चाइल्ड हेल्प लाइन में रखवाया गया। बाल कल्याण समिति के सदस्यों और चाइल्ड हेल्‍प लाइन की टीम को काउंसिलिंग के दौरान बालिकाओं ने देह व्यापार में लिप्त होने की बात बताई।

गांव से मुक्त कराई गई 21 बालिकाओं के अब सोमवार को मेडिकल करवाया जाएगा साथ ही मामले में आगे की जरूरी कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार

मुक्त करवाई गई कई बालिकाओं ने देह व्यापार करने की बात स्वीकारी है। लेकिन उनका कहना था कि गरीबी के कारण देह व्यापार करने को मजबूर हैं और वे अपनी स्वेच्छा से इस व्यापार में जुड़ी हैं। 
 










संबंधित समाचार