Rajasthan News: जयपुर में युवक ने दिखाई हाथों की सफाई, ले उड़ा लाखों के जेवरात

जयपुर में एक ज्वेलरी की दुकान में युवक ने हाथों की सफाई दिखाकर दो लाख से अधिक मूल्य के जेवरात उ़ड़ा लिये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 March 2024, 5:59 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजधानी के सदर थाना इलाके में स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में युवक ने हाथों की सफाई दिखाकर दो लाख से अधिक मूल्य के जेवरात उ़ड़ा लिये। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शांति नगर हसनपुरा निवासी मदन मोहन मेहता ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी गई शिकायत में उसने कहा कि वह शांति नगर में ज्वेलरी की दुकान करता है। उसके पास एक युवक खरीदारी करने आया। युवक ने उसे कान की बाली और सोन की अंगूठी दिखाने को कहा।

यह भी पढ़ें: Rajasthan: महाशिवरात्रि पर कोटा में बड़ा हादसा, शिव बारात में 14 बच्चे करंट की चपेट में आये, भारी चीख-पुकार

जेवरात दिखाने के दौरान आरोपी ने उसकी दुकान से सोने की बाली का एक पैकेट पार कर लिया। इस पैकेट का वजन करीब चालीस ग्राम था। चोरी गए सोने की कीमत करीब दो लाख साठ हजार रुपए से ज्यादा है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Published :