राजस्थान: भजन संध्या में डांस करते-करते अचानक गिरा शख्स, मौत

राजस्थान के झालावाड़ में गुरुवार को एक चौंकोने वाला मामला सामने आया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 May 2024, 1:58 PM IST
google-preferred

झालावाड़: देश में नाचते-नाचते, खाते-खाते, सोते-सोते, हार्ट अटैक के मामले देखने में आते है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के झालावाड़ से आया है जिसमें डांस करते समय हार्ट अटैक से अचानक ग्राम पंचायत में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात शख्स की मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार खानपुर उपखंड के मालनवासा गांव में भजन संध्या चल रही थी। इसमें श्रद्धालुओं के साथ कोटा जिले के मोईकला ग्राम पंचायत के क्लर्क भी डांस कर रहे थे। वे झूमते हुए फूल बरसा रहे थे, तभी उनको हार्ट अटैक आ गया और वे स्टेज पर ही गिर गए।

झालावाड़ के खानपुर उपखंड के सारोला थाना क्षेत्र के मालनवासा गांव में मंगलवार की रात भजन संध्या का आयोजन किया गया था। इस दौरान कुछ लोग स्टेज पर भजनों पर झूम रहे थे, नाच रहे थे, फूल बरसा रहे थे। कोटा जिले के मोईकला ग्राम पंचायत के कनिष्ठ सहायक जोधराज नागर भी भजन सध्या में डांस (dancing) कर रहे थे, फूल बरसाते हुए झूम रहे थे। इसी दौरान डांस करते-करते जोधराज को हार्ट अटैक आ गया। जोधराज की उम्र करीब 43 साल थी।

डांस कर रहे कनिष्ठ सहायक जोधराज स्टेज पर गिर गए। उनके गिरते बाकी लोग तुरंत उनके पास पहुंचे और उन्हें उठाकर अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डांस करते करते स्टेज पर गिरने की घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जोधराज किस तरह अचानक स्टेज पर गिर पड़ते हैं। जोधराज की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया है।

Published :