Rajasthan: जयपुर के डॉक्टर ने रचा कीर्तिमान, जानिए क्या मिली उपलब्धि

डीएन ब्यूरो

डॉ. धीरज दूबे ने जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी कर एक अनोखा रिकार्ड स्थापित किया हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जयपुर के डॉक्टर ने रचा कीर्तिमान
जयपुर के डॉक्टर ने रचा कीर्तिमान


जयपुर: राजस्थान के जयपुर के नाम एक बड़ी उपलब्धि शामिल हुई है। जयपुर निवासी सीनियर जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. धीरज दूबे ने एक दिन में सबसे अधिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी कर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है। उन्होंने एक दिन में 34 जॉइंट रिप्लेसमेंट प्रत्यारोपण सर्जरी कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड और इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डॉ. धीरज दूबे ने 9 मई को सिर्फ एक दिन में 34 जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी कर यह अनोखा रिकॉर्ड स्थापित किया हैं, उन्होंने एक दिन में 33 घुटनों की और एक कूल्हे के जोड़ की प्रत्यारोपण सर्जरी कर यह कीर्तिमान रचा हैं, इस अनोखे रिकॉर्ड के लिए उन्हें फोर्ब्स वर्ल्ड रिकॉर्ड ने मान्यता प्रदान दी हैं।

धीरज दूबे ने रचा कीर्तिमान

जानकारी के अनुसार धीरज दूबे राजस्थान और भारत के अलग-अलग जगहों के हॉस्पिटल में सैकड़ों सर्जरी कर चुके हैं, उनकी लगभग हर सर्जरी सफल होती हैं, मरीजों को उनके द्वारा की गई सर्जरी से शारिरिक परेशानी से निजात मिलती हैं। 

बता दें कि धीरज दूबे जयपुर के निवासी हैं और काफी समय से चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रहें हैं। उनके चिकित्सा क्षेत्र के उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हें कई मंचों पर सम्मानित भी किया गया हैं।










संबंधित समाचार