JOBS: युवाओं को रोजगार देने के लिए राजस्थान सरकार ने बनाया ये अनोखा प्लान

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार आगामी वित्त वर्ष में एक लाख और भर्तियां करेगी। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Updated : 16 February 2023, 6:08 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार आगामी वित्त वर्ष में एक लाख और भर्तियां करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गहलोत ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के बजट पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह घोषणा की।

गहलोत ने कहा, '10 फरवरी को बजट पेश करते हुए मैंने वर्तमान प्रक्रियाधीन नियुक्तियों के अतिरिक्त आगामी वित्त वर्ष में भी रिक्त होने वाले पदों पर भर्तियां सुनिश्चित करने की घोषणा की थी। इसी क्रम में अब में आगामी वर्ष एक लाख भर्तियां और करने की घोषणा करता हूं।'

अपने जवाब में गहलोत राज्य सरकार के वित्तीय प्रबंधन को बहुत ही शानदार बताते हुए कहा कि हमने प्रदेशवासियों को शानदार बजट दिया है।'

 

Published : 
  • 16 February 2023, 6:08 PM IST