Rajasthan Election Results: राजस्थान में खिला कमल, कांग्रेस सत्ता से बाहर, भाजपा मुख्यालय में जश्न, जानिये पूरा अपडेट
मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त मिलने के साथ ही उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां पार्टी कार्यालय में जश्न मनाना शुरू कर दिया है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: मतगणना के ताजा रुझानों में भाजपा को बढ़त मिलने के साथ ही कांग्रेस राजस्थान की सत्ता से बाहर होती दिख रही है। अब तक के ताजा रुझानों में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां पार्टी कार्यालय में जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
पार्टी कार्यकर्ता सुबह-सुबह ही पार्टी कार्यालय पहुंच गए और रुझानों में भाजपा को कांग्रेस पर बढ़त मिलती दिखाई देने के साथ ही उन्होंने ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान में भाजपा आ रही और कांग्रेस का जहाज डूब रहा: केंद्रीय मंत्री शेखावत
पार्टी कार्यालय में महिला कार्यकर्ताओं का समूह भी है। उन्होंने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए। पार्टी के एक कार्यकर्ता ने कहा, ''भाजपा को प्रचंड जीत मिलने जा रही है और वह सरकार बनाएगी।’’
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, भाजपा 199 में से 116 सीट पर जबकि कांग्रेस 71 सीट पर आगे है।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान भाजपा संकल्प पत्र: 2.50 लाख सरकारी नौकरी और 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा