Rajasthan: मुख्यमंत्री ने इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना किया

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को प्रदेश में इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना करने की घोषणा की । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 January 2024, 9:26 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को प्रदेश में इंदिरा रसोई योजना का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना करने की घोषणा की ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा के राज्य मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में योजना के नये नाम की घोषणा की गई।

पार्टी सूत्रों ने बताया, ''इंदिरा रसोई योजना की कमियों को देखते हुए यह फैसला प्रधानमंत्री जी के सामने, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया और इसका नाम बदल कर श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना करने की घोषणा की ।’’

उल्लेखनीय है कि अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली पूर्व कांग्रेस सरकार ने 'कोई भूखा न सोए' के संकल्प के साथ आठ रुपये प्रति प्लेट पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए अगस्त 2020 में इंदिरा रसोई योजना शुरू की थी।

No related posts found.