Rajasthan: विकास कार्यों को गति देगी भाजपा की डबल इंजन सरकार

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि 2014 से पहले तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने राजस्थान जैसे बड़े राज्यों की पूरी तरह अनदेखी की और इस प्रदेश में अब भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार विकास को गति देगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 January 2024, 4:02 PM IST
google-preferred

जयपुर: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि 2014 से पहले तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने राजस्थान जैसे बड़े राज्यों की पूरी तरह अनदेखी की और इस प्रदेश में अब भाजपा की 'डबल इंजन' सरकार विकास को गति देगी।

वैष्णव ने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-नीत सरकार आने के बाद रेलवे के विकास कार्यों का बजट कई गुना बढ़ा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, “वर्ष 2014 तक तत्कालीन संप्रग सरकार ने राजस्थान जैसे बड़े राज्यों की पूरी तरह से अनदेखी की। अब राजस्थान में 83 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है तथा राज्य में 'डबल इंजन' सरकार बनने से इस काम में अब और तेजी आएगी।”

जयपुर रेलवे स्टेशन के चल रहे पुनर्विकास कार्य का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी के दृष्टिकोण के अनुसार, रेलवे स्टेशनों का संपूर्ण कायाकल्प किया जा रहा है। हमारा ध्यान रेलवे को विश्वस्तरीय बनाने की ओर है।”

उन्होंने कहा कि सांगानेर रेलवे स्टेशन को भी ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना में शामिल कर विश्वस्तरीय बनाया जाएगा।

रेल मंत्री ने कहा कि अब राज्य की 'डबल इंजन' सरकार में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्देश दिये हैं कि मुख्य सचिव और रेलवे महाप्रबंधक महीने में एक बार बैठक करेंगे।

रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री वैष्णव जयपुर के एक-दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने 717 करोड़ रुपये की लागत से जयपुर स्टेशन के किये जा रहे पुनर्विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा की।

इसके बाद उन्होंने सांगानेर स्टेशन का भी निरीक्षण किया।

रेलवे प्रवक्ता के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने 10 जनवरी को ही सांगानेर स्टेशन को ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना में शामिल किया है।

No related posts found.