राजस्थान: करणपुर विधानसभा सीट पर 81.38 प्रतिशत मतदान

राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट पर कुल 81.38 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 January 2024, 2:38 PM IST
google-preferred

जयपुर, छह जनवरी (भाषा) राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट पर कुल 81.38 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

करणपुर विधानसभा सीट के लिए मतदान शुक्रवार को हुआ जहां जबरदस्त सर्दी और कोहरे के बीच मतदाताओं ने उत्साह और उमंग के साथ मतदान किया। मतगणना आठ जनवरी को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय गंगानगर में करवाई जायेगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतगणना के लिये ईवीएम स्ट्रांग रूम व निर्धारित कमरों में 17 टेबल पर मतगणना होगी।

राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान हुआ, जिसका परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किया गया।

परिणामों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 115 और कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं।

करणपुर गंगानगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था। यहां भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी उम्मीदवार हैं तो कांग्रेस ने कुन्नर के बेटे रुपिंदर सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

वहीं सत्तारूढ़ भाजपा ने करणपुर सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को 30 दिसंबर को बतौर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्रिपरिषद में शामिल कर लिया।

भाषा पृथ्वी

जितेंद्र

जितेंद्र

Published : 
  • 6 January 2024, 2:38 PM IST