राजस्थान: कोटा में 3 साल की बच्ची की कार में दम घुटने से मौत, जानिए मम्मी-पापा से क्या हुई चूक

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के कोटा में बुधवार शाम को कार में बंद एक बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मासूम की दम घुटने से मौत
मासूम की दम घुटने से मौत


कोटा: राजस्थान के कोटा में बुधवार शाम को एक 3 साल की लड़की ने बंद कार में दम घुटने से दम तोड़ दिया। एक शादी समारोह में शामिल होने गए माता-पिता अपनी मासूम बेटी को अनजाने में कार में छोड़ गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।  घटना बुधवार शाम की है। मृतका की पहचान गौरविका नागर के रूप में हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  कोटा में  रहने वाले प्रदीप नागर अपनी पत्नी और 2 बेटियों के साथ जोरावरपुरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। खतोली पुलिस थाने के प्रभारी बन्ना लाल ने बताया कि जैसे ही परिवार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा, मां और उसकी बड़ी बेटी कार से बाहर आईं और प्रदीप यह मानकर वाहन पार्क करने चला गया कि गौरविका अपनी मां के साथ कार्यक्रम स्थल के अंदर चली गई होगी।

पिता प्रदीप ने भी पार्किंग में कार को लॉक किया और समारोह में शामिल होने के लिए चला गया। लगभग दो घंटे तक बच्ची के माता-पिता समारोह में अलग-अलग लोगों से बातचीत करने और खाना खाने में मशगूल रहे। इस दौरान बच्ची कार में बंद रही। जिससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई।










संबंधित समाचार