

यूपी के बलिया में NPS/UPS के विरोध में रेलकर्मियों ने कैंडल जलाकर आक्रोश जताया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
बलिया: जिले में NPS/UPS के विरोध में एवं पुरानी पेंशन (Pension) बहाली और PLB बोनस (Bonus) सीलिंग बढ़ाने की मांग को लेकर बीती गुरुवार को फ्रंट अगेंस्ट NPS इन रेलवे की बलिया शाखा के नेतृत्व में बलिया रेलवे स्टेशन पर कैंडल जलाकर आक्रोश जताया।
ओपीएस जिंदाबाद के नारे
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इस दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों ने एनपीएस मुर्दाबाद (NPS Murdabad), ओपीएस जिंदाबाद (OPS Zindabad) के नारे लगाए। साथ ही एक स्वर से यूपीएस/एनपीएस को तत्काल बंद कर पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग की।
कौन कौन रहा उपस्थित
इस दौरान मौके पर मंत्री शशिकांत तिवारी (Shashikant Tiwari), अध्यक्ष श्रवण यादव, पन्ना लाल (Panna Lal), आलोक जयसवाल, सूर्य प्रकाश गुप्ता (Surya Prakash Gupta), विजेंद्र सिंह, रीता देवी, जयनारायण, रितेश एवं अन्य रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे।