Railway Recruitment: रेलवे में खिलाड़ियों के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

रेलवे ने खिलाड़ियों के लिए भर्ती निकाली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 November 2024, 3:07 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने अपने खेल कोटा (Sports Quota) भर्ती अभियान के माध्यम से प्रतिभाशाली एथलीटों के लिए रेलवे में भर्ती निकाली है। इस भर्ती (Recruitment) के माध्यम से पूर्वी रेलवे में लेवल 1,2,3,4 और 5 पदों (Post) को भरा जाएगा। इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार (Candidate) आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर  (rrcrecruit.co.in) आवेदन (Apply) कर सकते हैं। 

आवेदन की तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर, 2024 है। 

आवेदन की संख्या
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 60 पदों को भरना है

आयु सीमा
सभी उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष है, किसी भी वर्ग के लिए कोई छूट नहीं है।

इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, क्रिकेट, निशानेबाजी, एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, फुटबॉल, कबड्डी समेत आदि रिक्तियां शामिल है।

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए सामान्य श्रेणी के आवेदकों को 500 (परीक्षण में भाग लेने के बाद 400 वापसी योग्य को रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/महिला/अल्पसंख्यक/ईबीसी उम्मीदवारों को 250 (परीक्षण में भाग लेने के बाद पूरी तरह वापसी योग्य) का शुल्क देना होगा। 

पात्रता मानदंड
1. स्तर 4 या 5 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।
2. लेवल-2 या 3 के लिए उम्मीदवारों का कक्षा 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए।
3. स्तर 1 के लिए कक्षा 10वीं पास या आईटीआई प्रमाण पत्र के वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन
अभ्यर्थियों का चयन खेल ट्रायल में उनके प्रदर्शन, दस्तावेज सत्यापन और  अंतिम मेरिट रैंकिंग के आधार पर किया जाता है, जिसमें ट्रायल स्कोर और शैक्षणिक उपलब्धियों दोनों को ध्यान में रखा जाता है।

खेल परीक्षण: यह परीक्षा अभ्यर्थियों की शारीरिक क्षमताओं और उनके संबंधित खेल विषयों में विशेषज्ञता का मूल्यांकन करने के लिए आयोजित की जाती है। प्रदर्शन, कौशल और फिटनेस के आधार पर अंक दिए जाएंगे।

दस्तावेज सत्यापन: अभ्यर्थियों को वैध शैक्षिक एवं खेल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। पात्रता अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए दस्तावेजों की जांच की जाएगी।

अंतिम मेरिट सूची: खेल ट्रायल के अंकों और शैक्षणिक योग्यताओं को मिलाकर एक मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com

Published : 
  • 20 November 2024, 3:07 PM IST

Advertisement
Advertisement