

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रविवार दोपहर को भीषण रेल हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रविवार को भयानक रेल हादसे की खबर सामने आयी है। जिले के पद्मपुकुर रेलवे स्टेशन के पास पार्सल वैन से टकराने के बाद तिरुपति एक्सप्रेस के दो खाली डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे की जांच की जा रही है।
दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारी ने बताया कि हावड़ा स्टेशन से कुछ ही दूरी पर ट्रेन के खाली डिब्बे पद्मपुकुर से शालीमार यार्ड की ओर जा रहे थे, तभी पार्सल वैन ने डिब्बों को टक्कर मार दी, जिससे डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन हादसे से स्टेशन पर अफरातफरी मच गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि पार्सल वैन कैसे बीच रास्ते में डिब्बों के रास्ते में आ गई और पटरी बदलते समय खाली डिब्बों से टकरा गई। ये भी देखा जाएगा कि क्या उक्त पार्सल वैन के चालक ने सिग्नल की अनदेखी की थी।
रेलवे अधिकारी ने कहा कि यह कोई बड़ी घटना नहीं थी और शालीमार-संतरागाछी मार्ग पर रेल यातायात केवल 20 मिनट के लिए आंशिक रूप से बाधित हुआ।
उन्होंने कहा कि डिब्बे पटरी से उतरने के कारण निकटवर्ती मुख्य ट्रैक का एक हिस्सा अवरुद्ध हो गया, जिससे रेल यातायात आंशिक रूप से बाधित हो गया। पटरी को साफ करने और रेल यातायात पूरी तरह बहाल करने के लिए काम चल रहा है।
अधिकारी ने कहा कि इन डिब्बों को साइडिंग में ले जाया जा रहा था और ये किसी विशेष लंबी दूरी की ट्रेन से जुड़े नहीं थे।
बता दें कि हाल ही में 22 जनवरी को महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक ट्रेन हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी। ट्रेन में आग लगने की अफवाह के चलते यात्री ट्रेन से नीचे कूद गए, जिनकी सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
ब्रेक लगाने की बाद पुष्पक एक्सप्रेस के पहिए से चिंगारी निकलने लगी थी, जिससे यात्रियों को लगा ट्रेन में आग लग गई। डर की वजह से यात्री ट्रेन से पटरी पर कूदने लगे और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: