Rahul Gandhi in Kashmir: राहुल गांधी पहुंचे गुलमर्ग की मनमोहक वादियो में, स्कीइंग का लिया आनंद, जानिये ये अपडेट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिनों के निजी दौरे पर बुधवार को उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग पहुंचे और स्कीइंग की। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये पूरा अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 February 2023, 7:40 PM IST
google-preferred

गुलमर्ग (कश्मीर): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिनों के निजी दौरे पर बुधवार को उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग पहुंचे और स्कीइंग की।

हाल ही में राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत श्रीनगर पहुंचे थे।

राहुल गांधी गुलमर्ग जाते समय थोड़ी देर के लिए तंगमर्ग में रुके।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पत्रकारों के सवालों के जवाब नहीं दिए और सिर्फ उन्हें नमस्कार किया।

गुलमर्ग में राहुल गांधी ने गोंडोला केबल कार की सवारी भी की और फिर स्कीइंग की।

कांग्रेस नेता ने वहां मौजूद कई पर्यटकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।

राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले एक पर्यटक ने कहा, ‘‘हम सौभाग्यशाली हैं कि यहां हमारी राहुल गांधी से मुलाकात हो गई।’’

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी निजी दौरे पर यहां पहुंचे हैं और कश्मीर घाटी में एक निजी कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं।

सूत्रों ने उनके दौरे के संदर्भ में विवरण नहीं दिया।