Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने ईडी की पांच दिन की पूछताछ के अनुभव पार्टी कार्यकर्ताओं से किये साझा, कांग्रेस ऑफिस में संबोधन में कही ये बातें

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की पांच दिन की पूछताछ के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को पार्टी ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने सत्याग्रह में भाग लिया और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 June 2022, 2:53 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की पांच दिन की पूछताछ के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को पार्टी ऑफिस पहुंचे। राहुल गांधी ने कांग्रेस के मुख्यालय में हो रहे सत्याग्रह आंदोलन में भाग लिया और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। पार्टी वर्कर्स को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ईडी से पूछताछ के अनुभव भी शेयर किये। राहुल गांधी ने इस मौके पर कहा अग्निपथ योजना को सरकार को वापस लेना पड़ेगा। 

कांग्रेस दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार को अग्निपथ स्कीम को हर हालत में वापस लेना पड़ेगा। मैंने कृषि बिल पर कहा था कि ये तीन काले कानून वापस लेना पड़ेगा और मोदी सरकार ने वे तीनों काल बिल भी वापस लिये। अब फिर कह रहा हूं कि अग्निपथ योजना को वापस लेना पड़ेगा। 

पार्टी नेताओं से मुलाकात करते राहुल गांधी

ईडी की पांच दिन की पूछताछ पर राहुल गांधी ने कहा कि ईडी और ऐसी एजेंसियों का मुझ पर कोई असर नहीं है। मुझसे पूछताछ करने वाले अधिकारी भी समझ गए कि कांग्रेस पार्टी के नेता को डरा कर दबाया नहीं जा सकता।

कार्यकर्ताओं से हाथ मिलाते राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि लंबी पूछताछ के दौरान ईडी अधिकारी थक जाते थे, इसलिए वो बीच में कई बार उठकर चले जाते थे। लेकिन मैं कुर्सी पर सीधे बैठा रहता था। मुझे ईडी अफसरों ने पूछा-राहुल जी आप बिल्कुल नहीं थकते, इसका क्या राज है?"

'सत्याग्रह' में भी राहुल गांधी ने लिया भाग

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस का मतलब ही धैर्य है। वरना भाजपा में सिर्फ हाथ जोड़ दो, माथा टेक दो, सच्चाई मत बोलो काम हो जाएगा।

Published : 
  • 22 June 2022, 2:53 PM IST

Advertisement
Advertisement