Rahul Gandhi Gujarat Visit: राहुल गांधी गुजरात दौरे पर, राजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड के पीड़ितों से मुलाकात

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को गुजरात के लिए रवाना हो चुके हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 July 2024, 1:07 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: लोक सभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी गुजरात के दौरे पर रवाना हो गए हैं। नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी की यह पहली गुजरात यात्रा है। राहुल पीएम के गढ़ गुजरात में हुंकार भरेंगे।

हाल ही में संसद सत्र के दौरान राहुल गांधी ने सदन में पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा था कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी को हराएगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अहमदाबाद में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के बाहर राहुल के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें शिव जी के साथ राहुल गांधी की तस्वीर लगाई गई है। उम्मीद की जा रही है कि राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगे की रणनीति बना सकते हैं।

जानकारी के अनुसार राहुल गांधी अहमदाबाद में पिछले दिनों बीजेपी के साथ हुई हिंसक झड़प में पकड़े गए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इसके बाद राहुल गांधी राजकोट अग्निकांड समेत दूसरे त्रासदियों के पीड़ितों से मिलेंगे।

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी का गुजरात के दौरे में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उनके जगन्नाथ मंदिर भी जाने की चर्चा है।

Published :