राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री का जन्म नहीं हुआ ओबीसी परिवार में

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से ताल्लुक रखने वाले परिवार में नहीं हुआ और वह खुद को ओबीसी बताकर लोगों को ‘गुमराह’ कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी


झारसुगुडा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से ताल्लुक रखने वाले परिवार में नहीं हुआ और वह खुद को ओबीसी बताकर लोगों को ‘गुमराह’ कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राहुल ने ओडिशा में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तीसरे एवं अंतिम दिन यहां एक संक्षिप्त भाषण में कहा कि मोदी ‘का जन्म ऐसे परिवार में हुआ जो सामान्य जाति की श्रेणी में आता है।’

यह भी पढ़ें: राहुल का PM मोदी पर तंज- उनका जन्म OBC में नहीं हुआ था, वे कभी नहीं होने देंगे जातीय जनगणना 

कांग्रेस नेता ने कहा,‘‘ मोदी जी लोगों को यह कह कर गुमराह करते आ रहे हैं कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं। उनका जन्म ‘घांची’ जाति के परिवार में हुआ था, जिसे 2000 में गुजरात में भारतीय जनता पार्टी सरकार के कार्यकाल के दौरान ओबीसी सूची में शामिल किया गया। इस प्रकार से मोदी जी जन्म से ओबीसी नहीं हैं।’’

कांग्रेस सांसद ने जोर दिया,‘‘ उन्होंने गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी जाति बदलकर ओबीसी कर ली। इसलिए मोदी जी जन्म से ओबीसी नहीं हैं।’’

यह भी पढ़ें: जानिए अमेठी कब पहुंचेगी राहुल गांधी की यात्रा

इससे पहले राहुल ने अपने संबोधन में कहा था कि मोदी ‘तेली’ जाति से हैं लेकिन बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका मतलब ‘घांची’ जाति था।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री देश में कभी जाति आधारित गणना नहीं कराएंगे और उसके बिना सामाजिक न्याय हसिल नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा,‘‘ बहुत से लोगों को सामाजिक न्याय नहीं मिल रहा है। केवल कांग्रेस पार्टी ही यह जाति आधारित गणना कराएगी और भारत में सामाजिक न्याय सुनिश्चित करेगी।

उन्होंने कहा कि जब भी वह सामाजिक न्याय और जाति आधारित गणना की बात करते हैं तो मोदी देश में केवल दो जाति- एक अमीर और दूसरा गरीब होने की बात करते है।

कांग्रेस नेता ने कहा,‘‘ अगर केवल दो ही जाति हैं तो आप किस जाति से हैं? आप गरीब नहीं है, आप दिन में कई बार कपड़े बदलते हैं...फिर ओबीसी श्रेणी से होने का झूठ बोलते हैं... प्रधानमंत्री ओबीसी से जुड़े लोगों से हाथ तक नहीं मिलाते वहीं अरबपतियों को गले लगाते हैं।’’

उन्होंने यह भी दावा किया कि आदिवासियों की जमीन छीनने की राज्य में साजिश रची गई।

कांग्रेस नेता ने कहा,‘‘ बीजेपी और बीजेडी (ओडिशा की सत्तारूढ़ पार्टी) में केवल ‘पी’ और ‘डी’ का अंतर है बाकी सब समान है....ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।’’

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां पुराने बस अड्डे से यात्रा फिर से शुरू की और एक खुली जीप में किसान चौक की ओर बढ़े। उनके साथ पार्टी नेता अजय कुमार और शरत पटनायक भी थे।

ओडिशा में करीब 200 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर गई।










संबंधित समाचार