Rafale Fighter Jets: राफेल के स्वागत को तैयार भारतीय वायु सेना, अंबाला में बदला मौसम

डीएन ब्यूरो

फाइटर जेट राफेल का पहला खेप आज भारत पहुंच रही है। भारतीय वायुसेना द्वारा अंबाला में राफेल के स्वागत की शानदार तैयारियां की गयी है। पूरी खबर..

राफेल फाइटर जेट
राफेल फाइटर जेट


नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना की नई ताकत फाइटर जेट राफेल आज भारत पहुंच रहे हैं। राफेल की पहली खेप में मौजूद कुल पांच लड़ाकू विमान अंबाला एयर फोर्स बेस में उतरेंगे, जहां खुद वायुसेना प्रमुख और एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया मौजूद रहेंगे। अंबाला में राफेल की शानदार तैयारियां की गयी है। इस बीच अंबाला में मौसम के मिजाज में बदलाव देखा जा सकता है। यहां बारिश होने की संभावना जताई गयी है।

Rafale Fighter Jets: फ्रांस से फाइटर जेट राफेल लेकर उड़े इंडियन पायलट, वाया दुबई पहुंचेंगे अंबाला, जानिये सब कुछ  

सुरक्षा के दृष्टिकोण से अंबाला एयरबेस के आसपाल और वहां करीब के चार गांवों में धारा 144 लगा दी गई है। इसके आसपास आधिकारिक फोटोग्राफी को प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही एक जगह लोगों के जुटने पर रोक है। 

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार आज अंबाला में मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है।  मौसम विभाग ने यहां बारिश होने की चेतावनी जारी की है। ऐसे में राफेल के लिये जोधपुर में बैकअप प्लान तैयार है, जहां राफेल को उतारा जा सकता है।

राइफल फाइटर जेट की पहली खेप में शामिल पांच विमानों ने दो दिन पहले फ्रांस से भारत के लिये उड़ान भरी। कुल 7000 किलोमीटर की यात्रा के बाद राफेल आज भारत पहुंचे रहे हैं। 

इन फाइटर जेट को उड़ाने के लिए कुल 12 पायलटों को ट्रेनिंग दी गई है, जो इसे फ्रांस से लेकर आ रहे हैं। पहली खेप में मौजूद राफेल विमानों में तीन सिंगल सीटर और दो ट्विन सीटर एयर क्राफ्ट हैं। दसॉ द्वारा बनाए गए 5 राफेल फाइटर एयरक्राफ्ट बोरडेक्स स्थित मैरिग्नेक एयरबेस से भारत के लिए उड़ान भरी थी।

ये एयरक्राफ्ट एयर टू एयर फ्यूल भरने में सक्षम हैं। मतलब हवा में उड़ते वक्त भी इनमें ईंधन भरा जा सकता है। फ्रांसीसी एयर फोर्स ने भारत को ये विमान आज डेडकेटेड टैंकर सपोर्ट के साथ दिये। भारत ने आज ही दसॉ एविएशन से इन विमानों को हासिल किया। 
 










संबंधित समाचार