Sports Feed: नडाल को 2020 में प्रतिस्पर्धी टेनिस की वापसी की उम्मीद नहीं

दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी रफेल नडाल ने कहा है कि उन्हें विकल्प दिया जाये तो वह इस सत्र को पूरा रद्द कर देंगे ताकि 2021 में टेनिस बेहतर तरीके से शुरू हो सके ।

Updated : 6 May 2020, 5:47 PM IST
google-preferred

मैड्रिड: दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी रफेल नडाल ने कहा है कि उन्हें विकल्प दिया जाये तो वह इस सत्र को पूरा रद्द कर देंगे ताकि 2021 में टेनिस बेहतर तरीके से शुरू हो सके ।

अब तक 19 ग्रैंडस्लैम जीत चुके 33 वर्ष के नडाल ने कहा कि उन्हें इस साल टेनिस की बहाली की उम्मीद थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते अब यह संभव नहीं लग रहा । 

उन्होंने स्थानीय मीडिया को दिये इंटरव्यू में कहा ,‘‘ मैं अगले साल के लिये तैयार रहना चाहता हूं ।मुझे इस सत्र के बाकी टूर्नामेंटों की बजाय अगले साल के आस्ट्रेलियाई ओपन की चिंता है । यह साल तो समझो चला ही गया । अगले साल के लिये उम्मीद कर सकते हैं ।’’

नडाल ने कहा कि विदेश यात्रा पर लगी पाबंदियों के कारण महामारी के बीच टेनिस की सुरक्षित तरीके से बहाली संभव नहीं है ।  उन्होंने कहा ,‘‘ मैं झूठ नहीं बोलना चाहता लेकिन लग रहा है कि हमारे कैरियर का एक साल चला गया । अब मैं 33 . 34 साल का हूं और बहुत समय रह नहीं गया है ।’’

उन्होंने यह भी शिकायत की कि स्पेन में टेनिस खिलाड़ियों की अभ्यास पर वापसी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है । उन्होंने कहा कि अभी उन्हें पता नहीं चल रहा है कि लॉकडाउन में ढील दिये जाने के बाद वह क्लब में अभ्यास कर सकते हैं या नहीं ।

Published : 
  • 6 May 2020, 5:47 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement