Raebareli: कौन समझेगा किसान का दर्द? फसल में आग लगने से हुआ भारी नुकसान

रायबरेली में एक खेत में आग लगने से गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 April 2025, 8:24 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जिले से एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है। सलोन कोतवाली क्षेत्र के घुरहट गांव में शॉर्ट सर्किट के कारण गेहूं की फसल में आग लग गई। किसान बच्चूलाल के खेत में लगी इस आग से एक बीघा जमीन की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी भर भरके आग बुझाने का प्रयास किया। सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन गेहूं की फसल जलने से किसान का नुकसान भी हो गया। इस घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

किसान बच्चूलाल के लिए यह बड़ा नुकसान है। उनकी पूरी मेहनत और एक बीघे की फसल कुछ ही देर में जलकर नष्ट हो गई। इस घटना ने एक बार फिर बिजली के शॉर्ट सर्किट से होने वाले खतरों की ओर ध्यान खींचा है।

Published :