Uttar Pradesh: रायबरेली स्टेशन अधीक्षक पर लगाया ये आरोप

स्टेशन अधीक्षक ने रायबरेली स्टेशन अधीक्षक के खिलाफ गलत तरीके से तत्काल टिकट बुकिंग का आरोप लगाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 December 2024, 12:21 PM IST
google-preferred

रायबरेली: रेलवे टिकट आरक्षण काउंटर पर तैनात मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक ने रायबरेली स्टेशन अधीक्षक के खिलाफ गलत तरीके से तत्काल टिकट करने का आरोप लगाया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे लखनऊ को लिखे पत्र में राजेंद्र कुमार पांडे ने स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन कुमार पर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि रवि रंजन कुमार तत्काल टिकट बनवाने का लाभ लेते हैं। जिसके लिए उन्होंने आरएस-2 पद पर तैनात मीना वर्मा को बुलाकर खिड़की नम्बर 746 पर 3 नवम्बर से लेकर 14, 18 व 20 नवंबर को नियम विरुद्ध तत्काल टिकट जारी करवाया।

यही नहीं सीआरएस रमेश यादव के अचानक बीमार हो जाने कारण समस्त कार्यभार उन्हें संचालित करना पड़ रहा है। इसलिए उनके ऊपर तत्काल टिकट जारी करने का अनर्गल दबाव बनाया जाता है।

उन्होंने बताया कि स्टेशन अधीक्षक गलत शब्दों का प्रयोग कर धमकी देते हैं। 

मामले को लेकर स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन कुमार ने कहा कि राजेंद्र कुमार पांडे जो की मूलतः अमेठी जिले के रहने वाले हैं। वह कभी समय पर अपनी ड्यूटी पर नहीं आते।

तत्काल रिजर्वेशन के समय दो खिड़कियों के खुलने का नियम है जबकि वह एक ही काउंटर खोले रखते हैं। इसके अलावा उन्होंने जब इस बारे में उन्हें कार्रवाई करने के आधिकारिक नोटिस भेजने की बात कही तो उन्होंने इससे पहले यह लेटर मीडिया में वायरल करवा दिया।

उन्होंने बताया कि उनके आरोप भी निराधार हैं। रेलवे विभाग द्वारा इस प्रकार की अनुशासनहीनता की जो भी कार्रवाई होगी वह विभाग द्वारा की जाएगी। उनके द्वारा विभाग के उच्चाधिकारियों को इस प्रकरण के बारे में जानकारी दे दी गई है।