Raebareli News: स्कूल जा रही छात्रा को डीसीएम ने कुचला, मौके पर मौत

डीएन संवाददाता

रायबरेली में शनिवार सुबह स्कूल जा रही एक छात्रा हादसे का शिकार हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

थाना गुरुबख्शगंज
थाना गुरुबख्शगंज


रायबरेली: थाना गुरुबख्शगंज में शनिवार सुबह स्कूल जा रही एक मासूम छात्रा को अनियंत्रित डीसीएम ने टक्कर मार दी, जिसमे बच्ची की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार शनिवार को सुबह थाना गुरबक्श गंज के ठकुराईन खेड़ा गांव के पास यह दर्दनाक हुआ। लोगों ने बताया कि बांदा बहराइच मार्ग पर बछरावां की तरफ से एक तेज रफ़्तार डीसीएम आ रहा था। उसने स्कूल जा रही छात्रा के ऊपर वाहन चढ़ा दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Raebareli News: पुलिसकर्मी ने पेश की मानवता की अनूठी मिसाल, लेकिन खून से लाल हुई वर्दी, जानिय क्यों

मृतक छात्रा की पहचान सोनाक्षी( 9 वर्ष) पुत्री शैलेन्द्र निवासी कृष्णा पुर ताला के रूप में हुई है। सोनाक्षी कमला पब्लिक स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा थी। 

गुरुबख्शगंज थाना इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। इसके बाद छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। डीसीएम वाहन चालक को हिरासत में ले लिया गया है।  

यह भी पढ़ें | बारात से वापस लौट रहे लोगों की कार हुई हादसे का शिकार, एक की मौत, 4 घायल










संबंधित समाचार