रायबरेली: हिंदूवादी संगठनों ने किया थाने का घेराव, पुलिस पर लगाया आरोप

रायबरेली के हरचंदपुर थाना में रविवार को हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने गैंगरेप के एक मामले में लापरवाही बरतने पर जमकर नारेबाजी की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 August 2024, 7:43 PM IST
google-preferred

रायबरेली: हरचंदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने पर आज हिन्दू वादी संगठनों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मिलकर थाने में जमकर नारेबाजी करते हुए घेराव किया।

इससे पहले पीड़ित महिला के परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे और हरचन्दपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस की लापरवाही और कार्रवाई न करने पर आज प्रदर्शन हुए। कार्यकर्ताओं ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई न होने की दशा में बड़े प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।

पीड़िता ने बतायी आप बीती

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हरचन्दपुर थाना क्षेत्र के गांव चोहनिया का है। एक महिला ने शिकायत पत्र में कहा था कि उसके साथ उस समय गैंगरेप हुआ तथा जब वह अपने पति को खेत में खाना देने जा रहे थी तभी उसी गांव के गैर समुदाय के तीन लोगों ने उसे खींचकर झाड़ियों में ले गए और उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। जिसके बाद पीड़िता ने अपने पति को आप बीती बताई।

 

पीड़िता व उसके परिजन हरचंदपुर थाने पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। लेकिन हरचंदपुर थानाध्यक्ष पर परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया था कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद पीड़ित व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे। तब जाकर हरचंदपुर पुलिस ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया था और मामले को ठंठे बस्ते में डाल दिया।

 

पुलिस की लचर कार्य प्रणाली के खिलाफ़ आज आरएसएस, हिंदू युवा वाहिनी व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने हरचंदपुर थाने का घेराव किया और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इसके बाद आनन फानन में हरचंदपुर पुलिस ने महिला को बुलाकर उसका बयान नोट किया और कार्यवाही का आश्वासन दिया। तब जाकर सभी संगठन शांत हुए। लेकिन सभी संगठनों ने हरचंदपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महिला थानाध्यक्ष बबिता पटेल की लचर कार्यप्रणाली से इस प्रकार के मामले रोजाना आ रहे हैं। लगातार इलाके में चोरियां व अपराध बढ़ गए हैं।