रायबरेली: मृतक के परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, एसपी ने कही कार्यवाही की बात

यूपी के रायबरेली में हत्या के मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस पर ठीक से कार्यवाही ना करने का आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 June 2024, 12:27 PM IST
google-preferred

रायबरेली: घात लगाकर की गई हत्या के मामले में पुलिस के द्वारा लगाई गई धाराओं के खिलाफ़ आज पीड़ित महिला एसपी ऑफिस पहुंची। कमर जहाँ निवासी पूरे पृथि मजरे रोखा थाना डीह ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भाजपा किसान नेता रमेश बहादुर सिंह ने पीड़ित परिवार का समर्थन करते हुए कहा कि पुलिस ने हत्या के मामले में 302 व 307 की धारा नहीं लगाई। वहीं मामले के विवेचक दरोगा पंचम लाल की कार्रवाही की निंदा करते हुए जांच अधिकारी बदलने की मांग भी की। 

किसान नेता ने कहा कि पीड़ित महिला पढ़ी-लिखी नहीं है जिसे पुलिस ने थाने में ले जाकर अपने मनमाने तरीके से लिखा पढ़ी की और इस गंभीर अपराध में भी 302 व 307 की धारा मामले में नही जोड़ी। पुलिस दोषियों का पक्ष ले रही है।

इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल से मुलाकात हुई है। उन्होंने धाराएं बढ़ाने का आश्वासन दिया है और जांच अधिकारी भी बदलने की बात कही है।

 किसान नेता ने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली पुरानी है इनकी घूसखोरी और दबाव की आदत बन चुकी है। जब मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचता है तब इनके दिमाग ठंडे होते हैं।  

गौरतलब है कि डीह पुलिस ने इस मामले में 2 अभियुक्तों शाहरुख खान व अलीजान निवासी पूरे दौलत मजरे थाना डीह को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

डीह थाना क्षेत्र में पूरे पृथि मजरे रोखा में नाई का काम करने वाले दो भाइयों खुर्शीद व समीर पर उक्त लोगों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला किया गया था। जिसमे खुर्शीद की उपचार के दौरान जान चली गई थी। जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था।

Published : 
  • 25 June 2024, 12:27 PM IST

Advertisement
Advertisement