रायबरेली: ADM ने किया रैन बसेरों का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डीएन संवाददाता

जनपद की अपर जिलाधिकारी अमृता सिंह ने मध्य रात्रि रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एडीएम ने रैन बसेरों को किया औचक निरीक्षण
एडीएम ने रैन बसेरों को किया औचक निरीक्षण


रायबरेली: अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमृता सिंह ने मध्य रात्रि रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने  वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर जिलाधिकारी ने सर्दी के बढ़ते मौसम के मद्देनजर जनपद  के विभिन्न रैन बसेरों का मध्य रात्रि औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसरों में उपलब्ध व्यवस्थाओं को देखा तथा उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि रैन बसेरे में आने वाले लोगों से किसी प्रकार से कोई शुल्क आदि न लिया जाए। उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें | Fire Broke Out in Rae Bareilly: बैंक में लगी भीषण आग, दस्तावेज जलकर खाक

एडीएम ने कहा कि यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। यदि कही कोई ऐसा दिखे तो उसको पास के रैन बसेरा में शिफ्ट कराया जाए।

उन्होंने कहा कि रैन बसेरे में अतिरिक्त कंबल तथा अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। साथ ही समस्त रैन बसेरों में समुचित साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: रायबरेली में युवक की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, मामला दर्ज

अपर जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन व सुपर मार्केट रैन बसेरे का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।










संबंधित समाचार