रायबरेली: करंट से 8 साल की बच्ची की मौत, खेलते समय पोल से लटक रहे तार की चपेट में आई, ग्रामीणों में आक्रोश

रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के कन्नावा गांव में करंट की चपेट में आने से एक आठ वर्षीय मासूम की मौत हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 July 2024, 8:50 PM IST
google-preferred

रायबरेली: बछरावां थाना क्षेत्र के कन्नावा गांव में करंट की चपेट में आने से एक आठ वर्षीय मासूम की मौत हो गई है। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वही ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है।

मासूम बच्ची रिमझिम अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच पोल से लटक रहे एक तार की चपेट में वह आ गई। कुछ ही पलों में वह झुलस गई। परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार बिजली विभाग का एक पोल विद्युत कर्मियों की लापरवाही के चलते एक ग्रामीण ने अपने दीवारों के बीच कर लिया है। पोल पर चढ़ने उतरने के लिए महज एक फुट की जगह बची है। इसी पोल से विद्युत सप्लाई का एक तार लटक रहा था। जिसकी चपेट में बालिका आ गई और उसकी मौत हो गई। परिजन की तरफ से अभी तक पुलिस में कोई लिखित शिकायत नही दी गई है।

Published :