रायबरेली: निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने हॉस्पिटल पर लगाया गंभीर आरोप

डीएन ब्यूरो

यूपी के रायबरेली में शनिवार को एक निजी अस्पताल में एक प्रसूता ओर उसके बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत
निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत


रायबरेली: यूपी के रायबरेली में प्राइवेट अस्पताल द्वारा इलाज में भारी लापरवाही का मामला सामने आया है। जनपद के ऊँचाहार कोतवाली नगर इलाके में स्थित निजी अस्पताल की लापरवाही के कारण जच्चा बच्चा की मौत हो गई। प्रसव पीड़िता और उसके बच्चे की मौत से परिवार में मातम छा गया है। परिजनों ने डॉक्टर और स्टॉप पर गम्भीर आरोप लगाए है। मामला ऊँचाहार कोतवाली नगर के हर्ष जच्चा बच्चा केंद्र का है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतका के परिजनों ने बताया कि प्रसूता को डिलीवरी के लिए प्राइवेट क्लीनिक में ले गए। रात में एक डाक्टर ने उसकी बहू का आपरेशन किया। शनिवार को उससे कहा गया कि तुम्हारे मरीज की हालत खराब है, उसे जिला अस्पताल रायबरेली लेकर जाओ।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: पंखे में उतरे करंट की चपेट में आकर दंपति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

प्रसूता के परिजन का कहना है कि जब उसने जाकर देखा तो उसके बहू की मौत हो चुकी थी और उसके गर्भ में ही नवजात की भी मौत हो चुकी थी। 

जब उसने अस्पताल संचालक से कहा कि उसकी बहू तो मर चुकी है, फिर क्यों रेफर कर रहे हो तो वो लोग भड़क गए और शव को अस्पताल से निकलवाकर बाहर सड़क पर फेंक दिया। उन्होंने एक कागज पर जबरन अंगूठा भी लगवा लिया है। 

यह भी पढ़ें | Raebareli: विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायका पक्ष ने ससुरालियों पर किया केस दर्ज

सूचना पर सीएमओ ने एसीएमओ को मामले के जांच के आदेश दिए हैं। परिजनों ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर अस्पताल संचालक पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।










संबंधित समाचार