

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जनपद के मिलन सिनेमा हॉल में द साबरमती रिपोर्टस फ़िल्म देखी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: यूपी के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) ने गुरुवार को जनपद के मिलन सिनेमा हॉल में द साबरमती रिपोर्टस (The Sabarmati Reports) फ़िल्म (Film) देखी। यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया। फिल्म को देखने के बाद उन्होंने फिल्म में सराहनीय भूमिका निभाने वाले सभी कलाकारों को हार्दिक बधाई।
मिली जानकारी के अनुसार यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है, बल्कि उस समय प्रचारित किए गए भ्रामक एवं मिथ्या नैरेटिव का भी खंडन करती है।
इस फिल्म में दुर्भाग्यपूर्ण एवं हृदयविदारक घटना को फिल्म में अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है।
उद्यानमंत्री ने कहा कि यह फिल्म इसलिए भी अवश्य देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का गहन एवं विवेचनात्मक अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है। उन्होंने फिल्म में सराहनीय भूमिका निभाने वाले सभी कलाकारों को हार्दिक बधाई।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी ,जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह और जिला पंचायत सदस्य और अन्य जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित रहे।