फतेहपुर: खागा तहसील में लेखपालों के स्थानांतरण की मांग हुई तेज

खागा तहसील में लंबे समय से तैनात लेखपालों और कानूनगों की अनियमित तैनाती को लेकर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने प्रशासन को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 February 2025, 12:56 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के खागा तहसील में लंबे समय से तैनात लेखपालों और कानूनगों की अनियमित तैनाती को लेकर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने प्रशासन को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि कई लेखपालों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में दलालों का नेटवर्क बना लिया है, जो आम जनता से अवैध वसूली कर रहे हैं।

इसके अलावा, सरकारी जमीनों, तालाबों और अन्य सार्वजनिक परिसंपत्तियों पर अवैध प्लाटिंग और कब्जे जैसे गैरकानूनी कार्य भी इन्हीं के संरक्षण में चल रहे हैं।

प्रवीण पाण्डेय ने अपने पत्र में उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद द्वारा 3 जून 2008 को जारी आदेश का हवाला देते हुए कहा कि किसी भी लेखपाल को तीन वर्ष से अधिक एक ही क्षेत्र में और दस वर्ष से अधिक तहसील में नहीं रहना चाहिए।

साथ ही, स्थानांतरित लेखपाल की पुनः पांच वर्षों तक उसी क्षेत्र में तैनाती नहीं होनी चाहिए। लेकिन प्रशासन द्वारा इन नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।

उन्होंने जिलाधिकारी से तत्काल प्रभाव से इन नियमों का पालन सुनिश्चित कराने और लंबे समय से जमे हुए लेखपालों एवं कानूनगों के स्थानांतरण की मांग की है। अगर जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो बुंदेलखंड राष्ट्र समिति इस मुद्दे को लेकर बड़ा आंदोलन करेगी।

प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

अब देखना होगा कि जिलाधिकारी इस मामले में क्या कदम उठाते हैं। क्या प्रशासन लेखपालों की अनियमित तैनाती पर कार्रवाई करेगा, या फिर यह मुद्दा भी अन्य शिकायतों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा?

Published : 
  • 13 February 2025, 12:56 PM IST

Advertisement
Advertisement