DN Exclusive: महराजगंज के विकास कार्यों में अफसरों की घोर लापरवाही, कई टेंडर निरस्त, PWD लौटायेगा 5 करोड़ 15 लाख रुपए

महराजगंज जनपद में पीडब्ल्यूडी विभाग में बीते वित्तीय वर्ष में करोड़ो रुपए काम के लिए आए लेकिन अधिकारी काम नही करा पाए। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 March 2024, 5:27 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में विकास कार्य के लिए शासन से लाखों करोडों रुपये आवंटित होते है। लेकिन इसे अधिकारियों या जनप्रतिनिधियों की लापरवाही ही कहा जा सकता है कि इस वित्तीय वर्ष में मार्च के आखिरी में पीडब्ल्यूडी को 5 करोड़ 90 लाख रुपए शासन को वापस करना पड़ेगा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार 23/24 वित्तीय वर्ष की शुरुआतती दौर में जनपद के लोक निर्माण विभाग के निर्माण खण्ड को शासन से तकरीबन 100 करोड़ 15 लाख आए। इसके उपरांत सवा सौ करोड़ में 97 प्रोजेक्ट पर काम करना था।

लेकिन मार्च के आखिरी समय तक PWD विभाग के निर्माण खण्ड का दावा है कि 60 से 65 परियोजनाओं पर काम ही कर पाएंगे। इसका मतलब यह है कि इसमें भी तकरीबन 33 परियोजनो पर कार्य करने में जनपद के पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसर अब तक असफल रहे।

बोले अधिशासी अभियंत

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के बातचीत के दौरान लोक निर्माण विभाग अंतर्गत आने वाली निर्माण खण्ड के अधिशासी अभियंता देवेंद्र मणि ने बताया कि हमारे पास थोड़ा क्षेत्र कम पड़ता है। जनपद के फरेंदा विधान सभा, नौतनवा और पनियरा ब्लॉक के आंशिक क्षेत्र में नए निर्माण के लिए धन आया था। जिसमे मरम्मत समेत पुलिया, अनुरक्षण समेत तमाम कार्यों को कराया गया। बाकी का जो धन है उसको मार्च के अंत तक वापस कर दिया जायेगा।

पकड़ी से पनियरा रोड़ का टेंडर निरस्त

पकड़ी से पनियरा सड़क का हाल एक दम जर्जर हो गया है। इसके साथ ही साथ रास्ते में पड़ने वाला बलिया नाला का पुल भी अब जवाब देने के कगार पर है। अब किसी भी वक्त वह भी रास्ता पूरी तरह बंद ही हो जायेगा।

लोकसभा चुनाव सर पर है और जनप्रतिनिधियों की जुमलेबाजी ऐसे है कि पकड़ी से खुटहा मार्ग 21 किलोमीटर का टेंडर हो कर भी निरस्त हो गया। क्योंकि शासन से स्वीकृत ही नही मिली अब लोकसभा चुनाव के बाद ही इस रोड का निर्माण संभव है।