Pushpa 2 ने कमाई के मामले में तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड, 1000 करोड़ से बस इतनी दूर

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म छठे दिन छप्पर फाड़ कमाई करते हुए 1000 करोड़ के पास पहुंच गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 December 2024, 1:33 PM IST
google-preferred

मुंबई: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधाना की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का जलवा देखने को मिल रहा है। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही यह बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर रही है। जिसके चलते कमाई के मामले में भी पुष्पा 2 झंडे गाड़ रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अल्लू अर्जुन का जलवा भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में देखने को मिल रहा है। पुष्पा को दुनिया भर में शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। जिसके गवाह उसकी कमाई के शानदार आंकड़े हैं। 'पुष्पा 2' ने महज 6 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

दिन के हिसाब से कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 164.25 करोड़ रुपये की जोरदार ओपनिंग की। पेड प्रीव्यू के साथ यह आंकड़ा 174.95 करोड़ तक पहुंच गया। दूसरे दिन फिल्म ने 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़, और चौथे दिन 141.05 करोड़ का कलेक्शन किया। पांचवें दिन यह आंकड़ा 64.45 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, छठे दिन फिल्म ने 38 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

स्त्री 2 से निकली आगे 

पुष्पा 2: द रूल' ने 6 दिनों में कुल मिलाकर 645 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसके साथ ही फिल्म ने इस साल की बड़ी हिट 'स्त्री 2' को पीछे छोड़ दिया है। श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 597.99 करोड़ का कारोबार किया था। अब 'पुष्पा 2' भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में छठे स्थान पर पहुंच गई है।

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ पार 

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी 'पुष्पा 2: द रूल' का दबदबा कायम है। दरअसल, ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी साझा की है कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 900 करोड़ क्लब में एंट्री करते हुए 950 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 

Published : 
  • 11 December 2024, 1:33 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement