मेरठ के नौचंदी क्षेत्र में आतंक, पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
उत्तर प्रदेश में मेरठ के नौचंदी क्षेत्र में घर में चोरी करने घुसे दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ के नौचंदी क्षेत्र में घर में चोरी करने घुसे दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर और एक बदमाश घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शास्तीनगर निवासी अनिल के मकान में बुधवार देर रात चोरी के इरादे से दो बदमाश घुस गए। सूचना पर नौचंदी थाना प्रभारी निरीक्षक तपेश्वर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और थानों को पकड़ने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: मेरठ में दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या, दरिंदों ने तेजाब से जलाया चेहरा
यह भी पढ़ें: महराजगंज: क्षतिग्रस्त नहर की पटरी की मरम्मत न होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश: पुलिस ने मेरठ में माफिया अतीक अहमद की बहन के घर कुर्की की
इस दौरान बदमाशों ने तमंचे से फायरिंग कर दी, जिसमें तपेश्वर घायल हो गए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जिससे इमरान घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाश और उसके साथी खुशहाल को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए गए। घायल थाना प्रभारी और बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया है। गिरफ्तार दोनों बदमाश लिसाड़ी गेट इलाके के रहने वाले हैं। (वार्ता)