महराजगंज: क्षतिग्रस्त नहर की पटरी की मरम्मत न होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

जिले की सदर तहसील के परतावल विकास खंड के भैंसा पुल के पास नहर की एक पटरी टूट गई है। जिससे आवागमन में दिक्‍कत होती है लेकिन शिकायत के बाद भी इसे ठीक नहीं किया गया है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

नहर पटरी की मरम्‍मत नहीं कराए जाने पर प्रदर्शन करते ग्रामीण
नहर पटरी की मरम्‍मत नहीं कराए जाने पर प्रदर्शन करते ग्रामीण


महराजगंज: जिले की सदर तहसील के हाईवे पर स्थित परतावल विकास खंड के भैंसा पुल के निकट देवरिया शाखा नहर की दाहिनी पटरी बारिश व नहर में पानी के जलस्तर बढ़ने से क्षतिग्रस्त हो गयी है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर मरम्मत नहीं कराई गयी तो कोई हादसा हो सकता है। हम लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ ही डीएम से मिलकर भी लिखित शिकायत की। हालांकि शिकायत के दो सप्ताह बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। पटरी कटान के कारण कार वगैरह नहीं गुजर पाते है। बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। लोगों की मांग है कि जल्‍द से जल्‍द पटरी की मरम्‍मत करवाई जाए। 

प्रदर्शन करने वालों में भैंसा गांव के लोकनाथ तिवारी, उपेंद्र मिश्र, शिवेंद्र साहनी, विष्णु देवा, वीरेन्द्र पाण्डेय, जितेंद्र मिश्र, जगदीश पाण्डेय, अनिल मिश्र आदि रहे। 










संबंधित समाचार