Employment News: पंजाब पुलिस ने निकाली इन पदों पर भर्ती, जानिये आवेदन समेत अन्य डिटेल
पंजाब पुलिस ने कॉन्स्टेबल पद के लिए 1 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है, जिसका आवेदन से शुरू हो चुका है। अन्य जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: पंजाब पुलिस ने कॉन्स्टेबल पद के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पंजाब पुलिस ने इस पद के लिए 1746 पोस्ट निकाली है, जिसके लिए उम्मीदवार को केवल 10वीं पास होना जरूरी है।
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। नौकरी की अन्य डिटेल्स जानने के लिए डाइनमाइनट न्यूज़ की यह रिपोर्ट पूरी पढ़ें।
आवेदन करने की तारीख
जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन करना चाहता है तो वह 21 फरवरी से लेकर 13 मार्च 2025 के बीच में आवेदन कर सकता है। इसकी आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है।
आवेदन करने की शैक्षिक योग्यता
कॉन्स्टेबल पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड का 12वीं पास की शैक्षिक योग्यता होनी जरूरी है। वहीं, सर्विसमैन के लिए आपको 10वीं पास होना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
पंजाब में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड बम फेंकने वाले 3 दुर्दांत अपराधियों की यूपी पुलिस से मुठभेड़ में मौत
आयु सीमा
इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद के लिए आवेदन करना चाहता है उसकी उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा छूट दी जाएगी।
क्या होगी चयनित प्रक्रिया ?
इस पद के लिए उम्मीदवार का सेलेक्शन रिटन एग्जाम, फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट के आधार पर होगा।
कितनी मिलेगी सैलरी ?
जो उम्मीदवार इस पद के लिए चयनित हो जाता है, उसे प्रतिमाह 19,900 रुपए मिलेगी।
आवेदन करने की फीस
जनरल कैटेगिरी में आने वाले उम्मीदवार को इस पद में आवेदन करने के लिए 1150 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। वहीं, एससी/ एसटी/ बीसी/ ओबीसी (केवल पंजाब राज्य के) उम्मीदवार को 650 रुपए और पंजाब के एक्स सर्विसमैन को 500 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें |
ONGC और पावर ग्रिड में निकली बंपर नौकरियाँ, ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने की प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट cdn.digialm.com पर जाएं और करियर वाले सेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 वाले लिंक पर टैप करें और फॉर्म भरकर डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करें। फिर फीस का भुगतान करें और फॉर्म समीक्षा पर सब्मिट करें।
आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज़
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास आधार कार्ड, स्कैन किए हुए हस्ताक्षर, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, 12वीं की मार्कसीट, मैट्रिकुलेशन प्रमाण (यदि लागू हो), पता प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटो और जाति प्रमाण पत्र (श्रेणी के अनुसार) होना चाहिए।