Mukhtar Ansari: योगी सरकार की योजना पर पंजाब पुलिस ने फेरा पानी, माफिया मुख्तार अंसारी को UP भेजने से इंकार
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की योजना पर पंजाब पुलिस ने एख बार फिर पानी फेर दिया है। रोपड़ जेल अधीक्षक ने माफिया विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी भेजने से फिर इंकार कर दिया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की योजना पर पंजाब पुलिस ने एक बार फिर पानी फेर दिया है। रोपड़ के जेल अधीक्षक और पंजाब पुलिस ने माफिया विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी को सौंपने से एक बार फिर इनकार कर दिया है। पंजाब पुलिस के इनकार के कारण कोर्ट में पेश कराने के लिये मुख्तार अंसारी को लेने पंजाब गयी यूपी की गाजीपुर पुलिस को निराश होकर खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक रोपड़ के जेल अधीक्षक ने सुप्रीम कोर्ट का नोटिस लेने के बाद जवाब दाखिल करने की योजना बनाकर गाजीपुर पुलिस को खाली हाथ भेज दिया है। पंजाब पुलिस ने तर्क दिया कि मुख्तार अंसारी की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उसे उत्तर प्रदेश नहीं भेजा जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के परिवार के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन
मऊ से बहुजन समाज पार्टी से विधायक मुख्तार अंसारी इस समय रोपड़ जेल में है। गाजीपुर पुलिस की टीम सुप्रीम कोर्ट का नोटिस लेकर रविवार को पंजाब के रोपड़ जेल पहुंची थी। पुलिस की योजना मुख्तार अंसारी को 11 जनवरी को गाजीपुर लाने की थी और पंजाब की जेल में बंद अंसारी को कोर्ट में पेश करना चाहती है। लेकिन पंजाब पुलिस अंसारी को सौंपने से मना कर रही है। इससे पहले भी यूपी पुलिस को इसी तरह बैरंग लौटना पड़ा था।
बताया जाता है कि पंजाब पुलिस ने मेडिकल ग्राउंड को आधार बनाते हुए मुख्तार अंसारी को सौंपने से मना किया। पंजाब पुलिस का कहना है कि बीमारी के कारण मुख्तार अंसारी का लम्बी यात्रा करना संभव नहीं है।
यह भी पढ़ें |
Mukhtar Ansari: काला पानी जैसी कठोर सजा के साथ यूपी की इस जेल में बंद रहेगा माफिया डॉन मुख्तार अंसारी
जानकारी के मुताबिक यूपी पुलिस ने रोपड़ जेल अधीक्षक को कोर्ट नोटिस रिसीव कराया, जिस पर जेल अधीक्षक ने कोर्ट में जवाब दायर करने को कहा है। मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देकर पंजाब पुलिस ने मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपने से मना कर दिया है।