Punjab News: पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

पंजाब पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। तरन तारन पुलिस ने एक अभियान के दौरान मादक पदार्थ तस्करी और हवाला गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़
पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़


चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने एक सफल अभियान के दौरान मादक पदार्थ तस्करी और हवाला गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई तरन तारन पुलिस द्वारा की गई, जहां एक मुठभेड़ में आरोपियों ने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं, जिसके जवाब में पुलिस ने उचित कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में दो आरोपियों को पैर में चोटें आई हैं, हालांकि उन्हें चिकित्सा सहायता दी गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ, अवैध हथियार और नकदी बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान पुलिस ने सात किलोग्राम अफीम, तीन पिस्तौल (30 बोर), छह मैगजीन, 23.10 लाख रुपये और एक नोट गिनने की मशीन जब्त की। 

यह भी पढ़ें | Punjab News: पंजाब से अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया शहनाज गिरफ्तार, तरनतारन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

डीजीपी ने बताया कि जांच के दौरान इकबाल सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जो दुबई के मादक पदार्थ गिरोह से जुड़े हवाला लेनदेन का प्रमुख सूत्रधार है। सिंह ने पुलिस को बताया कि पिछले तीन महीने में उसने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के लिए 50 करोड़ रुपये का लेन-देन किया है। 

यह भी पढ़ें | Punjab: पंजाब पुलिस ने तलवंडी गांव में अवैध ड्रग माफिया के निर्माण को किया ध्वस्त, जानें पूरा मामला










संबंधित समाचार