

चंडीगढ़ पंजाब की सभी 13 लोकसभा और चंडीगढ़ सीट पर मतदान जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंडीगढ़: पंजाब की सभी 13 लोकसभा और चंडीगढ़ सीट पर मतदान जारी है। प्रशासन और चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं। आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने किया मतदान और लोगो से भी मतदान की अपील की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पंजाब के 2.14 करोड़ मतदाता 328 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस चुनाव में पांच मंत्री समेत कुल 12 विधायक, 6 सांसद और चार राजनीतिक पार्टियों की साख दांव पर है। पंजाब में पहली बार हुआ है जब भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल मैदान में हैं। मुख्य रूप से मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और आप के बीच में हैं।