Punjab: भिंडरावाले का पोस्टर ‘हटाने’ को लेकर, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष की कार पर हमला

पंजाब के तरन तारन में सिख अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का पोस्टर “हटाने” को लेकर भीड़ ने लाठियां और तलवार लहराते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष की कार पर हमला कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 January 2024, 5:56 PM IST
google-preferred

तरन तारन: पंजाब के तरन तारन में सिख अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले का पोस्टर “हटाने” को लेकर भीड़ ने लाठियां और तलवार लहराते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष की कार पर हमला कर दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि इस दौरान एक पुलिसकर्मी और गुरुद्वारा प्रबंधन कार्यबल के सदस्य घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: भगवंत मान ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर लगाये ये गंभीर आरोप

कुछ दिन पहले भिंडरावाले का पोस्टर लगे तंबू को हटाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद तरनतारन के पहुविंड गांव में यह घटना हुई है।

पुलिस ने कहा कि 26 जनवरी को, गुरुद्वारा प्रबंधन ने स्वयंसेवकों के एक समूह को जूतों से संबंधित तंबू स्थानांतरित करने के लिए कहा था, क्योंकि इससे श्रद्धालुओं की आवाजाही में बाधा आ रही थी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में मेट्रो के आगे कूदकर युवक ने दी जान, सामने आया खौफनाक वीडियो सामने

पुलिस के अनुसार, स्वयंसेवकों ने इस पर आपत्ति जताई और पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया। वीडियो क्लिप देखने के बाद रविवार को कई सिख कट्टरपंथी गुरुद्वारा परिसर पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार समूह ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष कर्नल हरसिमरन सिंह (सेवानिवृत्त) की कार पर हमला कर तोड़फोड़ की। पुलिस को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष को सुरक्षित स्थान पर ले जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

बाद में सिंह ने कहा कि उनके मन में भिंडरावाले के प्रति बहुत सम्मान है और उन्होंने श्रद्धालुओं के जूतों के पास पोस्टर लगे होने पर आपत्ति जताई थी।

तरनतारन के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रीत इंदर सिंह ने कहा कि मामला सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है।

उन्होंने कहा, 'अब गुरुद्वारे और उसके आसपास कोई तनाव नहीं है।'