Punjab: लुधियाना के कंगनवाल में सिलेंडर ब्लास्ट,सरस्वती पूजा के दौरान हुआ हादसा

पंजाब के लुधियाना शहर के बाहरी इलाके में स्थित कंगनवाल गांव में बुधवार को एक एलपीजी सिलेंडर फटने से दो बच्चों समेत सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 February 2024, 4:53 PM IST
google-preferred

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना शहर के बाहरी इलाके में स्थित कंगनवाल गांव में बुधवार को एक एलपीजी सिलेंडर फटने से दो बच्चों समेत सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए। 

उसने बताया कि लुधियाना-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई इस घटना में घायल दोनों बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार साहनेवाल पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक गुलजिंदर पाल ने कहा कि यह विस्फोट बुधवार सुबह सरस्वती पूजा के आयोजन के दौरान हुआ।

यह भी पढ़ें: शंभू बॉर्डर पर तनाव, पुलिस व किसान आमने-सामने, आंसू गैस छोड़ने और ड्रोन उड़ाने पर तकरार

उन्होंने बताया कि विस्फोट का प्रभाव इतना तीव्र था कि इससे घटनास्थल के आसपास मौजूद दीवारें ढह गईं जहां प्रवासी मजदूरों के परिवार रहते थे।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बच्चे उस वक्त खेल रहे थे जब वे धमाके की चपेट में आए।

उसने बताया कि पीड़ितों में से केवल तीन लोगों की पहचान हो पाई है।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन में राहुल गांधी की एंट्री, घायल किसान से फोन पर की बात

पुलिस के अनुसार, सभी पीड़ितों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों को पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया है।

उसने बताया कि पीड़ितों की पहचान साहिल (10), साक्षी (11) और पवन कुमार (29) के रूप में हुई है।

Published : 
  • 14 February 2024, 4:53 PM IST

Advertisement
Advertisement