Punjab: प्राथमिक स्कूल के शिक्षक के खिलाफ बच्चियों के यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

पंजाब के अमृतसर जिले में पुलिस ने एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के खिलाफ करीब 10 साल की तीन बच्चियों के यौन उत्पीड़न के आरोप में मामला दर्ज किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो


अमृतसर: पंजाब के अमृतसर जिले में पुलिस ने एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के खिलाफ करीब 10 साल की तीन बच्चियों के यौन उत्पीड़न के आरोप में मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग (प्राथमिक) के निदेशक ने दिन में शिक्षक को निलंबित कर दिया। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को दिए जाने के बाद आरोपी फरार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मजीठा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अमोलक सिंह ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग) और 354ए (यौन उत्पीड़न) के तहत तथा पॉक्सो (यौन उत्पीड़न से बच्चों के संरक्षण अधिनियम) के प्रावधानों के तहत बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि स्कूल मजीठा में एक गांव में स्थित है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बच्चियों के परिवारों ने आरोप लगाया है कि आरोपी अक्सर कक्षा में अपनी गोद में एक कॉपी रख लेता था और बच्चियों को अपने निजी अंग छूने के लिए मजबूर करता था।

प्रभारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम रवाना की गई है।

पुलिस ने बताया कि बच्चियों की माताओं को तब शक हुआ जब उन्होंने स्कूल जाने से इनकार किया। पूछे जाने पर बच्चियों ने परिजन को घटना की जानकारी दी।










संबंधित समाचार