पंजाब: रेलवे की 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, दोनों के ड्राइवर जख्मी, हादसे की हो रही जांच

पंजाब में सरहिंद के माधोपुर के पास रेलवे की 2 मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में ट्रेन के दो ड्राइवर घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 June 2024, 10:44 AM IST
google-preferred

पंजाब: सरहिंद के माधोपुर के पास सुबह-सुबह 2 मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. एक गाड़ी पटरी से उतर गई। टक्कर लगते ही एक मालगाड़ी का इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू तवी की तरफ जा रही पैसेंजर गाड़ी समर स्पेशल (04681) में फंस गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना सुबह करीब 4 बजे की है। हादसे में पैसेंजर ट्रेन को थोड़ा नुकसान हुआ है। उसमें दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को राजपुरा की ओर भेज दिया गया है। हादसे से रेलवे लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 

रेलवे कर्मचारी पटरियों को दुरुस्त करने में जुट गए हैं। वहीं, दोनों घायल ड्राइवरों की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी विकास कुमार और हिमांशु कुमार के रूप में हुई है।

हालांकि राहत की बात यह रही कि पैसेंजर ट्रेन में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई। वहीं, हादसे से ट्रैक की स्थिति बेहद खराब हो गई। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।

Published :