Terrorist Attack Call: जानिये क्या हुआ जब पुणे पुलिस को एक शख्स से मिली ‘आतंकवादी हमले’ की कॉल

पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक व्यक्ति ने फोन करके एक संभावित आतंकवादी हमले के बारे में सूचना दी, जिसके बाद पुणे रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई लेकिन बाद में सूचना झूठी निकली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 January 2023, 1:25 PM IST
google-preferred

पुणे (महाराष्ट्र): पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक व्यक्ति ने फोन करके एक संभावित आतंकवादी हमले के बारे में सूचना दी जिसके बाद पुणे रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई लेकिन बाद में सूचना झूठी निकली। यह जानकारी एक अधिकारी ने शनिवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि कॉल करने वाले व्यक्ति का पता लगा लिया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने एक ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मियों से झगड़ा होने के बाद आवेश में आकर कथित तौर पर कॉल की। यह कॉल शुक्रवार शाम को आयी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कॉल आने के बाद पुणे रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी और तलाशी ली गयी लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। कॉल करने वाले व्यक्ति का कटराज इलाके में होने के बारे में पता चला।’’

उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह एक ट्रेन में किसी वजह से आरपीएफ कर्मियों से झगड़ा होने के बाद गुस्से में था और उसने फर्जी कॉल करने का फैसला किया।

उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी व्यक्ति के खिलाफ एक मामला दर्ज किया जाएगा।’’

Published : 
  • 14 January 2023, 1:25 PM IST

Advertisement
Advertisement