

महराजगंज के बृजमनगंज ब्लाक के पिपरा परसौनी ग्रामसभा में सरकारी राशन के कोटेदारों द्वारा उपभोक्ताओं को अनाज के बदले पैसा देने का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज ब्लाक के पिपरा परसौनी ग्रामसभा में सरकारी राशन के दुकानदार की दबंगई सामने आई है।
यहां पर पहले तो काफी महीनों से यह कोटेदार घटतौली के लिए प्रसिद्ध था।
अब कुछ महीनों से राशन वितरण की तारीख से हमेशा दो चार दिन लेट करता है।
जबरदस्ती कार्डधारकों को धमकाता रहता है कि जिसे पैसा लेना हो लो राशन नहीं मिल पायेगा।
इस प्रकार के दुर्व्यवहार से अमुक गांव के सैकड़ों कार्डधारक काफी आहत हैं।
उन्होंने उच्चाधिकारियों को प्रकरण से अवगत कराकर, जांच कर कार्रवाई की मांग की है। अपनी पीड़ा को डायनामाइट न्यूज पर साझा भी किया है।
बड़ा सवाल यह है कि इन ग्रामीणों की खाद्य सुरक्षा की गारंटी का अनुपालन किसके सहारे होगा।
इस मामले को लेकर फरेंदा तहसील की पूर्ति अधिकारी मीरा राय से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिपरा परसौनी के कोटेदार महेंद्र प्रसाद के खिलाफ शिकायत मिली है।
मामले की जांच करवाकर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
शिकायतकर्ता में मुख्य रूप से इंद्रावती देवी, मुन्ना देवी, किसलावती देवी, मैना देवी, कमलावती देवी, विनोद, प्रमोद, अब्दुल रिजवान, जगदीश, पारस, विक्रम, मो रईश, कृष्णा लाल, दिनेश कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।