PSC Scam: छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले में EOW की बड़ी कार्रवाई, तत्कालीन अध्यक्ष सोनवानी सहित कई लोगों पर FIR दर्ज

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान राज्य लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक मामला दर्ज किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीएससी घोटाले में EOW की बड़ी कार्रवाई
पीएससी घोटाले में EOW की बड़ी कार्रवाई


रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान राज्य लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षा में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पिछले महीने राज्य सरकार ने इस मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने का फैसला किया था।

यह भी पढ़ें: देवरा के इस्तीफे के बाद संजय राउत का बड़ा बयान

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आज सीजीपीएससी महाघोटाले के आरोपी पूर्व अधिकारियों एवं नेताओं पर ईओडब्ल्यू ने प्राथमिकी दर्ज कर दी है। इस महाघोटाले में अपने भविष्य की बलि देने वाले मेरे सभी बच्चों को आश्वस्त करता हूं कि आपके साथ हुए अन्याय का हिसाब होगा।’’

यह भी पढ़ें: कांकेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, छह माओवादी गिरफ्तार

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि ईओडब्ल्यू ने राज्य के गृह विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी (आपराधिक साजिश), धारा 420 (धोखाधड़ी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1998 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।










संबंधित समाचार