Fatehpur News: पत्रकार की मौत के बाद पत्रकार संगठनों में फैला आक्रोश, जानिए सीतापुर में क्या-क्या हुआ

डीएन संवाददाता

सीतापुर जनपद में पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद पत्रकार संगठनों में काफी आक्रोश है। इसी के विरोध में फतेहपुर जिले में क्या हुआ जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

पत्रकार संगठन ने निकाली रैली
पत्रकार संगठन ने निकाली रैली


फतेहपुर: सीतापुर जनपद में पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद पत्रकार संगठनों में आक्रोश फैल गया है। इसी के विरोध में फतेहपुर जिले में पत्रकार एकता संघ और जिला पत्रकार संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।  

क्या है पत्रकारों की मांगें?

पत्रकार संगठनों ने मांग की है कि स्व. राघवेन्द्र बाजपेई के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए। साथ ही उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा और उनकी पत्नी को शैक्षिक योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दी जाए। पत्रकारों ने यह भी मांग रखी कि प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित की जाए और उनके परिवारों को स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाए।  

यह भी पढ़ें | Murder in Fatehpur: युवक की धारदार हथियार से हत्या, पिता-पुत्र गिरफ्तार, पढ़ें पूरी मर्डर मिस्ट्री

खागा में पत्रकार की मौत का भी उठा मामला

पत्रकारों ने खागा निवासी पत्रकार उग्रसेन गुप्ता की अवैध खनन से जुड़े ओवरलोड वाहन की टक्कर से हुई मौत का मुद्दा भी उठाया, उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक पुलिस ने न वाहन जब्त किया और न ही वाहन मालिक, चालक या खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई की।  

पत्रकार संगठनों ने उग्रसेन गुप्ता के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही उन्होंने संबंधित खनन अधिकारी, थाना प्रभारी और राजस्व कर्मियों पर भी कार्रवाई की अपील की।  

यह भी पढ़ें | Fatehpur: पुलिस ने रात्रि चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग

पत्रकार संघों ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने और उनकी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक हफ्ते के भीतर इन मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।  

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने वालों में पत्रकार एकता संघ के महामंत्री आशीष दीक्षित, राजीव दीक्षित, धीरेन्द्र बाजपेई, कुलदीप कुमार, धर्मेंद्र सिंह, संतोष सैनी, फैजान खान, सत्येंद्र वर्मा अरुण वर्मा, मोहित कुमार सहित जिला पत्रकार संघ के पदाधिकारी और जिले के अन्य पत्रकार मौजूद रहे।










संबंधित समाचार