Uttar Pradesh: पीसीएस परीक्षा में महराजगंज के होनहार ने लहराया परचम

डीएन ब्यूरो

गुरुवार 10 अक्टूबर को यूपी पीसीएस 2017 का रिजल्ट घोषित किया गया है। इस परिक्षा में महाराजगंज जिले के होनहार युवक का हुआ चयन, पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Awadhesh Kumar Vishwakarma
Awadhesh Kumar Vishwakarma


महराजगंज: 10 अक्टूबर को यूपी पीसीएस 2017 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिसमे महराजगंज जिले के  जितेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा के पुत्र ने भी अपना परचम लहराया। अवधेश कुमार विश्वकर्मा का पीसीएस 2017 में डिप्टी एसपी पद पर चयन हुआ है। परिणाम आने के बाद परिजन खुशी से झूम उठे। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। परिजन मिठाई बांटकर खुशी का इजहार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मूर्ति विसर्जन को लेकर पुलिस ने जारी किया अलर्ट

अवधेश कुमार विश्वकर्मा की प्रारंभिक शिक्षा कक्षा एक से पांच तक सरस्वती शिशु मंदिर  में हुई, माध्‍यमिक शिक्षा लाल बहादुर शास्त्री इंटर मीडिएट कॉलेज से हुई और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज से पूरी करी।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर जेल में बड़ा बवाल, कैदी जमकर कर रहे पथराव

ग्रेजुएशन इन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से किया, उसके बाद अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने इलाहाबाद में यूपी पीसीएस तैयारी शुरू कर दी, कड़ी मेहनत के बाद इन्होंने 2017 पीसीएस डिप्टी एसपी पद पर क्वालीफाई किया इन्होंने अपना सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा नाना नानी तथा गुरुजनों को दिया उन्होंने कहा की इनके साथ साथ इनके दोस्त ने भी इनका इस सफलता में भरपूर साथ दिया है 










संबंधित समाचार