मनरेगा का लाखों रुपए गबन के आरोप में फरार चल रहे रोजगार सेवक की बढ़ी मुश्किलें, घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा

डीएन संवाददाता

मनरेगा के कार्यों में लाखों रुपए के गबन का आरोपी रोजगार सेवक की मुश्किल अब बढ़तीं नजर आ रही है। घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा कराई गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर



महराजगंज: निचलौल ब्लॉक के बरगदही गांव में एक वर्ष पहले मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों में रोजगार सेवक रामकृपाल गुप्ता द्वारा लाखों रुपए गबन करने के मामले में निचलौल थाने में मुकदमा दर्ज के बाद फरार चलने के कारण सोमवार को न्यायालय के आदेश पर रोगजार सेवक के घर मुनादी पिटवाते हुए घर पर नोटिस चस्पा कराई गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार कर्मियों द्वारा मनरेगा के किये हुए कार्यो के दो से छः गुना अधिक भुगतान कर पैसा रोजगार सेवक खुद निकलवा लेता था। अब कुर्की का नोटिस चस्पा होने के बाद इलाके भर में चर्चाओ का बाजार गर्म है।

एक वर्ष पहले ही दर्ज हुआ था मुकदमा

मनरेगा के कार्यों में जमकर लूट खसोट करने के मामले में एक वर्ष पहले ही जुलाई 2023 में रोजगार सेवक रामकृपाल गुप्ता के खिलाफ धोखाधडी का मुकदमा निचलौल थाने में दर्ज होने के बाद फरार चल रहे रोजगार सेवक के घर पर अब कुर्की की नोटिस चस्पा की गई है। 










संबंधित समाचार