Noida में प्राइवेट स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के नोएडा में प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अफरा-तफरी मच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 December 2024, 7:00 PM IST
google-preferred

नोएडा: यूपी के नोएडा में एक प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी मेल के माध्यम से दी गई है। बता दें कि नोएडा के सेक्टर-126 स्थित लोटस वैली स्कूल को ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल आया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक थाना सेक्टर-126 क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लोटस वैली स्कूल को बीती रात ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया। शुक्रवार सुबह जब स्कूल प्रबंधन को बम से उड़ाने की सूचना मिली तो अफरा-तफरी मच गई। स्‍कूल में बम होने की सूचना किसी ने लोटस वैली स्‍कूल प्रबंधन के मेल पर भेजी है। स्कूल प्रबंधक ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की कई टीमों ने सर्च ऑपरेशन के लिए लगाया। 

धमकी भरा मेल की सूचना मिलने से पहले स्कूल में कोई बच्चा पहुंचा नही था। सभी रास्ते में थे। स्कूल प्रबंधक ने सभी बच्चों की छुट्टी कर दी। बस ड्राइवरों और अभिभावकों से सम्पर्क कर उन्हें स्कूल न आने के लिए कहा गया, जिसके बाद स्कूल पहुंचने से पहले ही सभी बच्चों को स्कूल प्रबंधक की ओर से वापस घर भेज दिया गया। पुलिस ईमेल की जांच कर रही है और स्कूल का कोना-कोना छाना जा रहा है। 

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर-126 क्षेत्रा अन्तर्गत लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल में ईमेल के माध्यम से बम होने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल स्कूल को थाना सेक्टर-126 पुलिस द्वारा चैक किया गया तो कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। एहतियात के तौर पर बीडीएस यूनिट के माध्यम से स्कूल परिसर को चैक कराया जा रहा है। प्राप्त ईमेल के सम्बन्ध में जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।